जन्मदिन
जन्मदिन
छठवाँ जन्मदिन मनाने के लिए,
अभिजात चले आज हो तैयार,
आंखों में लिए सपने कई हजार,
खुशियां मिले इन्हें जहां की अपार,
मम्मी पापा का रोशन करें नाम हर बार,
मुसीबतें छू न सके इन्हें एक भी बार,
आशीष हैं हमारी इनको मिलने को है बेकरार,
करे ये आपका घर-उपवन गुलजार।