STORYMIRROR

Poonam Garg

Inspirational

4  

Poonam Garg

Inspirational

आजादी

आजादी

1 min
351

मुश्किलों से पायी थी हमने आजादी

ना जाने कितने शहीदों की कुर्बानी से, 

जिया है जीवन कैसे उनके परिवारों ने 

रहे है अनजान हम सभी इस सच्चाई से,

बहुत से तो थे ऐसे गुमनाम शहीद थे बेचारे 

जिनका नाम भी था गायब दस्तावेजों से,

नही मिला सम्मान और न ही मिली पहचान

आजादी के ऐसे मतवालों को कभी देश से, 

ढूंढ-ढूंढ कर ऐसे वीरों की पहचान करनी है 

उन सबके लिए लिया है यही प्रण आज से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational