परिवार
परिवार
आंख खुली इस संसार में तो
माता-पिता का प्यार है पाया।
सीखने को सामाजिकता
बहन-भाई का साथ है पाया।
दुख व सुख में हमेशा
सभी को साथ खड़ा है पाया ।
सबसे अनोखा सबसे प्यारा
पति का रिश्ता है पाया ।
बच्चों ने जीवन में आकर
इस बगिया को है महकाया
इन सभी से मिलकर तो
मेरा परिवार है कहलाया।
मेरा परिवार है शक्ति मेरी
हर कदम पर जिसने मेरा अभिमान बढ़ाया ।