STORYMIRROR

Poonam Garg

Children Stories

3  

Poonam Garg

Children Stories

पालतू बिल्ली

पालतू बिल्ली

1 min
159

एक दिन गाड़ी से मैं जा रही थी दिल्ली,

रास्ते में पड़ी दिखाई एक बिल्ली,

वह जोर से मार रही थी किल्ली,

मैंने देखा उसके पैर में घुसी हुई थी तिल्ली,

मैंने उसे उठाया साथ ले गई दिल्ली,

दिखाया उसे डॉक्टर को निकलवाई तिल्ली, 

उसके साथ फिर मिलकर खेली गिल्ली,

बन गई वह मेरी पालतू नाम रखा उसका मिल्ली।


Rate this content
Log in