STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Classics Inspirational

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Classics Inspirational

जन्मदिन स्टोरीमिरर को

जन्मदिन स्टोरीमिरर को

1 min
309

जन्मदिन की शुभकामनाएं है स्टोरीमिरर को

 साथ में शुभ आशीष हो हम सबको

लाड के साथ अपनाया हम सबको

एक मंजिल पर पहुंचने में


मदद की हम सबकी

घर में रहकर घर से बाहर की

दुनिया दिखाई हमको

हर गृहणी को अपना वजूद दिखाया


और कुछ कर गुजरने का

विश्वास दिलाया 

खुद के अस्तित्व का एहसास दिलाया

दुआ है तरक्की हो यश फैले


हर घर-घर में हो स्टोरी मिरर की चर्चा

हो स्टोरी मिरर की इतनी यशगाथा

कि आसमान छू ले

तुमने हमें सितारे बनाया

हो जन्मदिन मुबारक स्टोरी मिरर को 

हो हर साल मुबारक स्टोरीमिरर को।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics