STORYMIRROR

ललित सक्सैना

Drama Tragedy

4  

ललित सक्सैना

Drama Tragedy

जख्म दिल के

जख्म दिल के

1 min
394

जख्म दिल का हौले हौले उभर गया

उफ्फ दर्द तो ये सीने में ही घर कर गया


काटे कटते नही अब शामो सहर

वो जुदा क्या हुए वक्त भी ठहर गया


साफ़ नज़र आए उदासी की लकीरें

चेहरे से मेरे अब सारा नूर उतर गया


हिज्र में आंसू बहाते हुए भी अब तो

खुशी का वो एक लम्हा गुज़र गया


बीती बात का अब अफसोस कैसा

क्या हुआ टूटा दिल था बिखर गया


कौन क्यूं किसके बारे में सोचें यहां

जिसके दिल में जो आया कर गया


यादों की राख बची सिर्फ जेहन में

मै उसके लिए वो मेरे लिए मर गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama