STORYMIRROR

Akanksha Srivastava

Romance

4  

Akanksha Srivastava

Romance

जज्बात एक्सप्रेस

जज्बात एक्सप्रेस

1 min
231


सुनो एक बात है कहना

इश्क़ है हमें तुमसे

इस बात का जिक्र है करना

कब तक रखूं दिल की बात दिल में


इज़हारे मोहब्बत है गर करना

तो चलो कह दूँ इस वेलेंटाइन वीक में

इस फूल सी गुलाब को कौन सा गुलाब दूँ

मोहतरमा बड़ा नटखट है ये दिल


आखिर इज़हारे वफ़ा तुम्हें कैसे करूँ

अगर कहो तो दूध सी धुली हुई इस जर्द को

चॉकलेट के परत से ढाक दूँ


अगर तुम रूठ गए

तो टेडी सा बूकली-वुकली प्यार दूँ

करता हूं वादा

करता हूं वादा इस साथ को निभाने का


ना हो भरोसा तो गले लग धड़कनें वार दूँ

इस गुलाब सी सुर्ख पंखुड़ियों को चूम

इस वेलेंटाइन वीक अपने प्यार को एक नाम दूँ

गर ना हो भरोसा इस दिल पर


तो सुनो

पलट वार तुम भी करो

ये गुलाबी भंवर है प्रिये

आधा तेरा आधा मेरा


तो इज़हारे दिल की रस्में क्यों ना पूरी करूँ

अगर साथ ही चलना

तो चलो कर दूँ एक और इजहार इस वेलेंटाइन

क्या तुम्हें भी है सात जन्म मेरे साथ चलना...!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance