STORYMIRROR

Akanksha Srivastava

Inspirational

4  

Akanksha Srivastava

Inspirational

जब भी तुम पास आते हो...

जब भी तुम पास आते हो...

1 min
260

जब भी तुम पास आते हो,

दिल बेइंतहा धड़कने लगता है।

लब कुछ कह नहीं पाते,

मगर आँखों में जज़्बात ठहरने लगता है।


तेरी खुशबू जब हवा संग बहती है,

मन किसी और ही दुनिया में रहता है।

हर लम्हा तेरा एहसास होता है,

जैसे तू मेरे दिल में बसता है।


पास आओ तो वक्त भी थम जाए,

तेरी बांहों में सारी उलझनें सुलझ जाएं।

बस यही ख्वाहिश, यही अरमान है,

तेरा साथ रहे, यही मेरी जान है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational