STORYMIRROR

Akanksha Srivastava

Inspirational Others

4  

Akanksha Srivastava

Inspirational Others

अब मैं मेच्योर हों गयी हूँ

अब मैं मेच्योर हों गयी हूँ

2 mins
299

अब मैं मेच्योर हों गयी हूँ 

समझने लगी हूँ सही गलत को 

समझने लगी हूँ खुद को तुमको 


समझने लगी हूँ उन हर छोटी छोटी बातों को 

जो अब तक अनदेखा करती आयी हूँ 

नहीं करती अब बकवास किसी बात पर

चुप रहकर हर किसी को समझने लगी हूँ


देख रही हूँ हर उन शख्स को 

उनके तर्क -वितर्क को 

दुनिया वो नहीं जो अब तक मैं देखती आ रही हूँ 

दुनिया वो हैं जो अब तक मैं समझ कर भी ना समझ बनती आयी हूँ


हर दिन हर महीना हर साल खुद को बदलती आ रही हूँ 

क्यूंकि अब मैं मेच्योर हों रही हूँ 

माना अब तक कई उलूल जुलूल हरकतें की मैंने 

लेकिन जनाब मैं तो अपनी जिंदगी के साथ एडजस्ट करती आयी हूँ 


तैयार हूँ इस नए साल नए सफ़र के लिए 

क्यूंकि अब मैं मेच्योर हों गयी हूँ 


समझने लगी हूँ रिश्तों की परिभाषा,

जो कभी लगते थे बस एक दिखावा।

अब जान गई हूँ कि सच्चाई कहाँ छिपी है,

और फरेब की नकाब कहाँ जमी है।


अब किसी की बातों में बहकती नहीं,

हर मुस्कान के पीछे के इरादे से डरती नहीं।

सीख लिया है खुद से प्यार करना,

अपनी खुशियों का खुद ही जिम्मा लेना।


अब शिकायतों की फेहरिस्त छोटी कर ली है,

अपनी सोच को ऊंचाई पर रख ली है।

जो गया, वो सबक बन गया,

जो आया, उसे खुशी से अपनाया।


नए साल की इस दहलीज पर खड़ी,

मैं एक नई उम्मीद की किरण सी बड़ी।

अपने सपनों को पंख देने की चाह में,

हर ठोकर को सीख मानती हूँ राह में।


अब मैं मेच्योर हो गयी हूँ,

खुद के लिए जीने लगी हूँ।

जिंदगी को अपने तरीके से संवारना है,

हर एक पल को खुद का बनाना है।


कहते हैं, वक्त हर जख्म भर देता है,

पर मैं मानती हूँ, वक्त ही रास्ता दिखाता है।

तो चलो, इस नए सफर में कदम बढ़ाते हैं,

खुद को और इस दुनिया को बेहतर बनाते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational