"तुम ना होते..." ❤️
"तुम ना होते..." ❤️
तुम ना होते, तो मुझे कोई ना समझता,
मेरे अधूरे जज़्बातों को, कोई शब्द ना देता।
दुनिया तो बस सवालों में उलझा देती,
पर तुमने हर जवाब बेझिझक दिया।
जब भी गिरा, तुमने संभाला,
मेरी खामोशियों को भी सुना और टाला नहीं।
तुम ना होते, तो शायद मैं भी ना होता,
खुद को समझने का हुनर तुमसे ही सीखा।
