STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Drama

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Drama

रिश्तों की पोटली

रिश्तों की पोटली

1 min
335

ज़िन्दगी में प्यार हो तो ज़िंदा हैं 

गर इंसान ज़िंदा है तो रिश्ते भी हैं 

चाहे कितने फासले हो या हो मजबूरी  

रिश्ते गर टूटते हैं, तो सिलते भी है।


दिल से बने रिश्तों का 

कभी कोई नाम नहीं होता 

जज़्बा गर निभाने का हो 

टूटते-टूटते मिलते भी हैं। 


रिश्ते कुदरत की नियामत है

ऐसे ही नहीं मिला करते 

जज़्बा निभाने का चाहिए 

रिश्ते कभी ज़ुबान बदलते भी है। 


दिल कभी बुरा नहीं होता 

बस आइना धुंधला हो जाता है

प्यार की एक फुहार बरसे तो 

धुंधले आईने कभी चमकते भी है। 


रिश्तों की पोटली कभी खोना नहीं

यह नाज़ुक डोर कभी तोड़ना नहीं 

गर कभी तकरार हो, या हो ठहराव

हर सफर में आगे आगे यही चलते भी हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama