STORYMIRROR

Pooja Kapoor Ahuja

Romance Fantasy

4  

Pooja Kapoor Ahuja

Romance Fantasy

जिंदगी के बाद भी

जिंदगी के बाद भी

1 min
320

इस खूबसूरत जिंदगी के बाद भी

मैं मिलूँगी तुम्हे उन हसीं वादियों में

उन बारिश की बूंदों में

मै मिलूँगी तुम्हे उस ढलती शाम में


पकड़ूँगी तुम्हारा हाथ मैं

वो ठंडी शीतल हवाएँ बनकर

सर्दी में एहसास होगा मेरा तुम्हें

चेहरे पर उस नर्म धूप का

जब ढूँडोगे मुझे कहीं


मिलूँगी मैं उन पेड़ों के बीच ही

जिसके नीचे हम बैठा करते थे

इन पलों की यादें बनकर

जो हो कोई संदेह तुम्हे

तो देखना मेरी तस्वीर को

मुस्कुराते हुए मिलूँगी तुम्हें


उस उदासी भरी शाम में

हँस पड़ोगे याद करके मुझे

और मेरी उन बातों को

जिंदगी के बाद भी

रहूँगी परछाई बन कर

हमेशा तुम्हारे साथ ही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance