STORYMIRROR

Kishan Negi

Drama Tragedy Inspirational

4  

Kishan Negi

Drama Tragedy Inspirational

जिंदगी एक भ्रमजाल

जिंदगी एक भ्रमजाल

1 min
425


जिंदगी भी अजीब पहेली है 

जितना समझता हूँ

उतना उलझ कर रह जाता हूँ

इसके भ्रम जाल में

इतनी बुरी भी नहीं है बेचारी

मगर उतनी भोली भी नहीं 

सादगी के आवरण में सिमटकर

लपेट लेती हैं इंसानों की हसरतों को

कहीं धूप बनकर, कहीं छांव बनकर

इतराती है मुस्कुराकर

इसके भोलेपन के भंवर में 

फंस चुके हैं कई मुसाफिर अब तलक

अपनी अल्हड़ शरारतों से 

ना जाने कितनों को बेवकूफ बनाया होगा

कहीं परेशानियों के पहाड़ खड़े किए

कहीं उलझनों के गगनचुंबी टीले

कदम क़दम पर अग्नि परीक्षा के मोड़

कहीं बिछाए मुश्किलों के वीराने मरुस्थल

हकीकत में ज़िन्दगी ने बहुत घुमाया है मुझे भी

सोचता हूँ क्यों ना आज घुमाऊँ में भी

जिंदगी को मुफलिसी के गाँव में

कराऊँ सैर मजबूरियों के आसमां की

शायद समझ पाए ये भी

क्या कुछ नहीं झेला इंसान ने इसके शासन काल में



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama