जीवन
जीवन
जीवन में
उतार है चढ़ाव है
दिन है रात है
सुबह है शाम है
खुशी है गम है
प्यार है तकरार है
शांति है आग है
अमृत है विष है
सच है झूठ है
आग है पानी है
भूख है प्यास है
दिल है बेकरारी है
जीवन है आस है
दिल है धड़कन है
जान है जहान है
हर दुःख
दो दिन का मेहमान है
शेर है शायर है
कवि है कविता है
आसमान है तारे हैं
बहुत खूबसूरत नज़ारे हैं
जीवन है तो सारे हैं
वरना बेकार ये सारे हैं।
