STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

4  

Sunil Kumar

Inspirational

जीवन साथी

जीवन साथी

1 min
272



बात दिल की बिना कहे समझ जाता है

खुशी हो या गम हरदम साथ निभाता है

सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।


कड़ी धूप में शीतल छांव बन जाता है

पतझड़ में बसंत का एहसास दिलाता है

सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।


रोने पर रोता जो हंसने पर मुस्कुराता है

साया बन हर कदम पर साथ निभाता है

सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।


संग होने से जिसके हर गम मिट जाता है

स्पर्श से जिसके तन - मन खिल जाता है

सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।


निराशा में आशा की किरण बन जाता है

जीवन की हर इक बला से जो बचाता है

सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational