जीवन साथी
जीवन साथी
बात दिल की बिना कहे समझ जाता है
खुशी हो या गम हरदम साथ निभाता है
सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।
कड़ी धूप में शीतल छांव बन जाता है
पतझड़ में बसंत का एहसास दिलाता है
सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।
रोने पर रोता जो हंसने पर मुस्कुराता है
साया बन हर कदम पर साथ निभाता है
सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।
संग होने से जिसके हर गम मिट जाता है
स्पर्श से जिसके तन - मन खिल जाता है
सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।
निराशा में आशा की किरण बन जाता है
जीवन की हर इक बला से जो बचाता है
सच्चा जीवन साथी वही तो कहलाता है।