STORYMIRROR

Rajiv Jiya Kumar

Abstract Inspirational

4  

Rajiv Jiya Kumar

Abstract Inspirational

जीवन नौका।

जीवन नौका।

1 min
317


जब आह रूह से उठती है

लोहा भस्म हो जाता है

लाठी की उस रूहानी चोट में

आवाज कहाँ कोई होती है

कुछ सोच समझ जब तक पाते

वजूद कण कण बिंध जाता है।।

यह फितरत बस इक नादनी सी

जो खुद को खुदा समझ बैठे

इक नेमत है सब जो मिला झोली में

रख ग़र ओज बात, बोली में

वह सब सिमट तब आगोश में है

हसरतें जितनी भी रिंद सजाता है।।

चल आ मिल गले उन रस्मों से

जिससे नौका यह सज जाता है

उस पार कैसे उतर जाएगा

बिसरा कर जिसने इस अब्धि में उतारा

हर लहर गर्त तक तब ले जाएगी

जिन लहरों पर बिंद इतराता है।।

सब जान लिया, सब मान लिया

नियति के ताल को ताड़ कहाँ पाता

मंद कुंद गति जो होती है संग 

हर सुर, हर लय को करती भंग

जीव वेदनाओं से इन जहाँ दूर मति

नर्क धरा पर, स्वर्ग छिंद छिंद छिप जाता है।।

        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract