जीवन की यात्रा
जीवन की यात्रा
यात्राएँ जो हमें मंज़िल के मार्ग में
भटकता हुआ मुसाफ़िर बनाती है !
यात्राएँ ही तो हमें सतत् रूप से आगे बढ़ाती है !
यात्राओं के राह में बहुत लोग मिलते हैं ,
कुछ अजनबी से न जाने कब अपना बन जाते हैं !
जिंदगी की सफर में वो हमारा
हर पल साथ निभाकर सच्चे हमसफ़र बन जाते हैं।
शून्य से शिखर तक पहुँचना भी तो
एक दृढ़संकल्प से भरा महान यात्रा ही तो है !
चाहे असफलता से सफलता की यात्रा हो ,
या अभ्यास से अभिष्ट बनने की यात्रा !
सभी यात्राओं के ही तो अलग- अलग प्रकार हैं !
यहाँ सभी लोग यात्री हैं जिंदगी का,
फर्क बस इतना है कि इस यात्रा में
सच्चे हमसफ़र का साथ मिल जाना,
यात्रा को यादगार और उन लम्हों को खुशनुमा बना देता है!
जिससे जिंदगी की यात्रा सचमुच आसान हो जाती है ।