जीत की परिभाषा
जीत की परिभाषा
जीत की परिभाषा क्या,
हार के मायने हैं क्या,
जो रुक गया, वो हार गया,
जो चलता रहा, वो जीत गया,
कभी रुकावटों से जो डरा नहीं,
हार जाने का जिसको भेय नहीं,
जीवन सारांश को समझा है जो,
व्यक्ति विशेष से ऊपर है जो,
अकेला नहीं इस राह पर वो,
साथ ले चला संसार है वो,
खुशियाँ को जो संजो रहा,
गमों को पीछे छोड़ रहा,
अंत समय होता ये निर्णय,
क्या जीता और पाया का निर्णय,
आखिर,
जीत की परिभाषा क्या ?
हार–जीत के मायने हैं क्या।
