STORYMIRROR

Kavi Devesh Dwivedi 'Devesh' (कवि देवेश द्विवेदी 'देवेश')

Tragedy

4  

Kavi Devesh Dwivedi 'Devesh' (कवि देवेश द्विवेदी 'देवेश')

Tragedy

जीत जाएगी ज़िन्दगी

जीत जाएगी ज़िन्दगी

1 min
319

कोरोना है बन रहा मानव जीवन का काल,

सब जन इससे त्रस्त हो हुए आज बेहाल।

यदि इससे बचना हमें तो देना होगा ध्यान,

अफवाहों को तनिक भी नहीं सुनेंगे कान।


कोरोना से जंग की याद रखें सब टास्क,

हाथों में दस्ताने पहनें और चेहरे पर मास्क।

ध्यान रहे सेनेटाइजर का हमें सदा उपयोग,

अपनाएं सब स्वच्छता नहीं लगे यह रोग।


बीस सेकेण्ड तक हाथ को धोकर करिए साफ,

वरना हमको यह वायरस नहीं करेगा माफ।

आरोग्य सेतु,आयुष कवच हो मोबाईल में ऐप,

हो कितना प्यारा कोई रखें सदा ही गैप।


करें नमस्ते दूर से नहीं मिलायें हाथ,

चिपक कभी न बैठिये कहीं किसी के साथ,

व्यर्थ कहीं भी घूमना कर दीजै अब बन्द,

नियमों का पालन करें और रहें सानन्द।


सावधान रहते हुए ले मन में नई उमंग,

जीत जायेगी ज़िन्दगी फिर कोरोना से जंग।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy