STORYMIRROR

Kavi Devesh Dwivedi 'Devesh' (कवि देवेश द्विवेदी 'देवेश')

Inspirational

3  

Kavi Devesh Dwivedi 'Devesh' (कवि देवेश द्विवेदी 'देवेश')

Inspirational

बाबासाहेब की चाहत

बाबासाहेब की चाहत

1 min
206

धर्म जाति से ऊपर उठकर

उनके रहे विचार,

और समाज की हर कुरीति पर

खुलकर किया प्रहार।

ऊँच नीच का भेद मिटाकर

हो सबका सम्मान,

बाबासाहेब की चाहत थी

ऐसा बने विधान।

चहुं ओर जन-जन में जागे

समरसता का भाव,

आपस में हो प्रीति निरंतर

बढ़ने लगे लगाव।

संविधान की रचना में

देकर अनुपम सहयोग,

भीमराव ने कम कर डाला

भेदभाव का रोग।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational