STORYMIRROR

neha sharma

Comedy Fantasy Others

4.1  

neha sharma

Comedy Fantasy Others

जिद्दी

जिद्दी

1 min
374


एक शख्स है मेरी जिंदगी में

जो मेरी पूरी दुनिया है मेरे लिए

उसमे तो मेरी जान बसती है 

हा थोड़ा सा जिद्दी है वो लेकिन

दिल का बहुत साफ और प्यारा है 

कहता है मेरी शरारतों से उसे प्यार है

लेकिन खुद इतना खुराफाती है

खुद भी हंसता है मुझे भी हंसाता है

वो शख्स मेरी जान बन जाता है 

रखता है दिन भर मेरा ख्याल वो ऐसे

बन जाता है वो मेरी मां बाप जैसे

जो हो जाऊँ कभी उदास मैं तो

हंसाता है वो बन दोस्त जैसे

जो करती हूँ कभी बेवकूफी भरी हरकतें

मुझे समझाता है अच्छे हमसफर की तरह 

बाते करते है हम इतनी बकवास

वो बकवास भी लगती हमें बहुत खास

जो ना सुने हम एक पल एक दूजे की आवाज

लगता है जैसे दिन ही ना निकला हो आज

हो गई है एक दूजे की आदत हमे कुछ खास

लगने लगा अब हर पल प्यारा एहसास

मर के भी जुदा ना हो पाए हम कभी काश

भगवान से करती हूँ मैं अब यही अरदास....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy