जहां की खूबसूरत परी
जहां की खूबसूरत परी
तेरी खूबसूरती को
किन शब्दों से करुं व्यक्त
शब्दों में व्यक्त कर पाना सरल नहीं है
ईश्वर ने बहुत ही बेहतरीन
बनाकर भेजा है तुम्हें
विचार, व्यवहार, चेहरे की मुस्कान
सब कुछ तो उत्कृष्ट है
हाँ तेरी मुस्कान सबसे अलग है
हाँ तू सबसे अलग है।
तेरी वो दो आँखों से
जब आंसू बहते हैं न !
उस वक्त मेरे हृदय की
धड़कन की गति
तीव्र हो जाती है,
मेरी आँखें भी जी भर होती है
हाँ मैं नहीं चाहता कि
कभी भी किसी पल भी
तू मायूस रहे, मैं तो हर वक्त
तुम्हें खुश देखना चाहता हूँ
हाँ सचमुच मेरा ऐसा
सोचना सच में सही है
हाँ तू इस जहां की
सबसे खूबसूरत परी है।
