STORYMIRROR

कुमार संदीप

Drama

3  

कुमार संदीप

Drama

जहां की खूबसूरत परी

जहां की खूबसूरत परी

1 min
213

तेरी खूबसूरती को

किन शब्दों से करुं व्यक्त

शब्दों में व्यक्त कर पाना सरल नहीं है


ईश्वर ने बहुत ही बेहतरीन

बनाकर भेजा है तुम्हें

विचार, व्यवहार, चेहरे की मुस्कान

सब कुछ तो उत्कृष्ट है


हाँ तेरी मुस्कान सबसे अलग है

हाँ तू सबसे अलग है।

तेरी वो दो आँखों से

जब आंसू बहते हैं न !


उस वक्त मेरे हृदय की

धड़कन की गति

तीव्र हो जाती है,

मेरी आँखें भी जी भर होती है


हाँ मैं नहीं चाहता कि

कभी भी किसी पल भी

तू मायूस रहे, मैं तो हर वक्त

तुम्हें खुश देखना चाहता हूँ


हाँ सचमुच मेरा ऐसा

सोचना सच में सही है

हाँ तू इस जहां की

सबसे खूबसूरत परी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama