युवा
युवा


युवा मुश्किल तुम्हें चाहेगी हराना
पर हार तुम मत मानना
लड़ना डटकर तुम मुश्किलों से
रखना विश्वास ख़ुद पर
मंजिल जब तक न हो प्राप्त
तब तक थकना मत, रुकना मत।।
युवा ज़िंदगी की कठिन परीक्षा में
उत्तीर्ण होने हेतु तुम्हें रखना पड़ेगा
हिम्मत प्रतिकूल परिस्थिति में भी
मायूस होकर बैठना नहीं होगा
तुम्हें लड़ना होगा हर हाल में
जीतने के लिए तुम्हें मुश्किलों से
हँसकर सामना करना ही होगा।।
युवा जब कभी ज़िंदगी चाहे तोड़ना
हिम्मत, विश्वास देना तुम उसे जवाब
हौसला रखना बुलंद हर पल तुम
मंजिल की राह में बाधाएं आएंगी निश्चित
कुछ लोग हिम्मत भी तोड़ना चाहेंगे निश्चित
पर टूटने मत देना तुम हौसले को।।
युवा तुम्हारे रिश्तेदार करीबी ही
नहीं देंगे साथ मुश्किल वक्त में
दुनिया वाले भी उठाएंगे उंगली
चाहेंगे तुम्हें सफलता न मिले
पर रखना स्मरण सदा ही
तुम्हें सुनना है अंतस की आवाज़
रखना है ख़ुद पर विश्वास।।