जब जब याद तुम आओ
जब जब याद तुम आओ
जब-जब याद तुम आओ
जब-जब याद तुम आओ
बेहद खुबसूरत-सी आंखें
खामोशी सुलझाते हुए हौँठ
रेशम-सी जुल्फ का उड़ना
खिसकते कदम का रुक जाना
ये ख्वाब मुझे हकीकत लगता है
जब-जब याद तुम आओ
जब-जब याद तुम आओ
मेरी निगाह में झाँकना
चेहरे से मुझे ताकना तेरा
सिलसिलो पर बातें करना
वो चाँद-सा चेहरा खिला हुआ
आसमां से आई परी लगती हो
जब-जब याद तुम आओ
जब-जब याद तुम आओ
रातो के इन्तजार से
प्यार में हुए इकरार से
बीते दिनों की बातें
साँस में साँस की आहें
हर फिक्र की दुआ लगती हो

