STORYMIRROR

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Classics Others

4  

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Classics Others

जादू सब पर छाया है

जादू सब पर छाया है

1 min
244

टेक्नोलॉजी का ये ज़माना है,

इसने हमको कहां पहुंचाया है


अब तो आनलाइन ही रहते है सभी,

कैसी संचार क्रांति लाया है


सबके दिल पे ये राज करती है,

खुशियां दामन में सबके भरती है


आधुनिकता की नई मिसाल है ये,

लंबी दूरी भी कम ये करती है


इसने जीने के मायने बदले,

पल में खबरों को भी पहुंचाया है


सारी दुनिया से इसने जोड़ा है

रुखको इसने ही सबके मोड़ा है


टी वी जैसा दिया है मानीटर

टाईम अलार्म और केलकुलेटर


भेजो संदेश या करो ई-मेल

इसका जादू तो सब पे छाया है


लिखना पढ़ना भी ये सिखाती है

प्रगतिपथ पे ये ले के जाती है


जातिपाती के भेद से हटकर

सबको एक रास्ता दिखाती है


इसकी तकनीकियों के कारण ही,

सारी दुनिया में नाम कमाया है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics