हे माँ हमें बचा
हे माँ हमें बचा
हे जगदंबे मांँ हमें शक्ति दो
ना डरे ना औरों को डराए
हे शारदे मांँ सद्बुद्धि दो
सदमार्ग पर चलें औरों को चलाएंँ
हे भगवती मांँ हमें ज्ञान दो
अज्ञान से दूर रहें औरो का दीपक बने
हे जगत जननी मांँ हमें धैर्य दो
स्वयं घर बैठे औरों को भी यही बताएंँ
हे काली मांँ हमारे संकट हरो
इस वायरस से सभी को मुक्ति दो।
