STORYMIRROR

anuradha nazeer

Classics

3  

anuradha nazeer

Classics

देश पिता

देश पिता

1 min
255

उन गोल चश्‍मे के पीछे

उसकी समझदार आंखें

उनके सरल शब्द

जनता को हिला सकते थे


उनके अहिंसा एवं

सत्याग्रह सबको तोलते थे

उनके सच्चे प्यार सबको

उनके तरफ खींच लिया


पांच फीट का आदमी

एवं छह फीट का छड़ी

कितना हिम्मत एवं

आत्मविश्वास के साथ

स्वतंत्र के लिए लड़ते थे

ताकत का प्रतीक उसका चरखा


उसकी छड़ी और अनंत जोश को

पकड़े हुए पतला फ्रेम

जब अंग्रेजों ने शासन किया तो

उन्होंने धैर्य के साथ उनसे चर्चा की


तब निराश अंग्रेज चले गए और गांधी का

नाम सभी सात राष्ट्रों में सुना गया !

आज़ भी उनको देश पिता का

नाम से सभी लोग पुकारते

यही उनकी असली परिणाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics