खुश हूँ
खुश हूँ
जिंदगी है छोटी हर पल में खुश हूँ
हर काम करने के लिए खुश हूँ
आराम मिले उसमे खुश हूँ
आज पनीर नही सुखी भाजी में खुश हूँ
आज गाड़ी नही तोह क्या में पैदल चलने में खुश हूँ
आज बंगला नही अपने छोटे से घर में खुश हूँ
जिसे मिल नही सकता उसके आवज़ से ही खुश हूँ
बीता हुआ कल बीत चुका है उसके यादो से खुश हूँ
आने वाला कल क्या दिखाएगा उसके इंतज़ार में खुश हूँ
आज रात में आने वाले सुभा के पल के लिए खुश हूँ
खुश हूँ अपनी छोटी सी जिंदगी से
इंतज़ार है की पल जो भी आए
हर एक पल नए सवेरे के साथ खुशी लाए।