STORYMIRROR

anuradha nazeer

Classics

3  

anuradha nazeer

Classics

सफलता

सफलता

1 min
131

आप बिना चोट के सपना देख सकते हैं

शीशे के घर में लेटकर

आप पत्थर फेंक सकते हैं

जीतना चाहते हो फिर आप


दर्द सहे बिना सफल नहीं हो सकते, 

जीवन में ऊपर उठने के लिए,

सफलता प्राप्त करने के लिए,

बरसों की चोट, आँसू, मुश्किलें,


आपको सामना करना होगा

तब तुम शिखर की ओर जा सकते हो

तभी मिलेगी सफलता

सफलता आखिरकार आ रही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics