जा सनम अब याद मत आना..... !
जा सनम अब याद मत आना..... !
शादी रचा के पिया के
गाँव चली जाना,
ख़ुश रहना और
उन्हें भी ख़ुशियाँ दिलाना,
मेरी हर उन यादों को
भूल जाना,
खुद का ख्याल
रखना,
नाराज़ ना होना
हर पल मुस्कराना,
जा सनम अब याद
मत आना !
मैं ख़ुश हूँ
आप भी ख़ुश रहना,
मेरी परवाह मत
करना,
मैं जी लूँगा,
अपने आपको कभी
उदास मत पाना,
समय से खाना
खा के सो
जाना,
जा सनम अब याद
मत आना !
अपने सपनों कि
उड़ान,
कभी रोकना मत,
सच्चाई से कभी
डरना मत,
अपने आपको कमजोर
समझना मत,
मेरे जैसा
किसी और को
कभी रुलाना मत,
जा सनम अब याद
आना मत !