इतनी सी है आशा
इतनी सी है आशा
इस नन्हें से दिल की इतनी सी है आशा ,
हमारे जीते जी पूरी हो जाए हर अभिलाषा।
ज़िन्दगी में किसी के काम आ सकूँ ,
नाम ना सही, थोड़ा सा सम्मान कमा सकूँ।
दुनिया से जाने से पहले कुछ अच्छे काम कर लूँ ,
अपनी अच्छाईयों को किसी को धरोहर में दे दूँ।
भलाई और परोपकार के कर्म करूँ,
किसी भूखे को भरपेट खाना खिला पाऊँ ।
मन से तृष्णा का नाश हो जाए ,
और अन्तर्आत्मा चैन की नींद सो जाए।