शिक्षक और शिक्षार्थी का संबंध
शिक्षक और शिक्षार्थी का संबंध

1 min

468
माता की गोद त्याग हम विद्यालय को जाते हैं
तभी उनका प्रथम परिचय हम पाते हैं
पहले सकुचाते हैं हम या फिर रोते चिल्लाते हैं
या उनसे डरकर माँ के आँचल में छुप जाते हैं
धीरे-धीरे वे हमारे डर को भगाते हैं
उसके बाद थोड़ा-थोड़ा करके सबकुछ सिखाते हैं
हमारे मन में अपने ज्ञान से उजाले भरते है
अज्ञान के अंधेरे से वो हमें उबारते हैं
देखते-देखते हमारे लिए वह अंजान से
एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन जाते हैं ।।