माँ की सीख
माँ की सीख


जीवन के हर मुश्किल दौर में
माँ आपकी सीख याद आती है
जब भी किसी परेशानी में होती हूँ
आपकी शिक्षा से समस्या सुलझ जाती है।
अपने ज्ञान की अमृतकलश से
आपने मेरा जीवन सिंचित किया है
सदैव सन्मार्ग पर चलने के लिए
आपने प्रेरित हमको किया है ।
दुनिया तो दिखाया ही था
संग ही जीने का सलीका
भी आपने ही सिखाया है
इस बेरहम जमाने में कैसे
रहना चाहिए आपने ही बताया है।