इश्क
इश्क
इश्क मन मन्दिर की मूरत हैं
इश्क एहसास का आगाज हैं,
इश्क दो दिलों का बन्धन हैं
इश्क चाहतों का सजा साज हैं।
इश्क मन्दिर हैं इश्क मस्जिद हैं
इश्क गुरुद्वारा हैं इश्क इबादत है,
इश्क श्लोक हैं इश्क है आयते
इश्क प्यार है इश्क चाहत है।
इश्क स्वाती हैं इश्क पपिहा हैं
इश्क त्याग हैं इश्क समर्पण हैं,
इश्क नहीं भौरें कलियों के लिए
इश्क सर्वस्व न्यौछावर अर्पण हैं।

