STORYMIRROR

Dr Sanjay Saxena

Comedy

4  

Dr Sanjay Saxena

Comedy

इश्क में बुलडोजर

इश्क में बुलडोजर

1 min
289

एक बंगालन को

मुझसे इश्क हुआ

 मांग रही थी वो

रब से दुआ

प्रभु इस डॉक्टर को

मेरे पास ला दो

हो सके तो मेरा


ब्याह कर दो

प्रभु के थे बोल

बेटी जरा संभल के

अपना मुंह खोल

जब तक बाबा

दीदी हैं कुंवारे


कितने भी तू कर ले

मेरे मनुहारे ...

दीदी की गर्जना और

बाबा का बुलडोजर

है मशहूर

तू ना रहना

मेरे नशे में चूर

वह बाबा है

मेरा भक्त

लेकिन आदत का

है बड़ा सख्त

इसलिए मैं भी

कुछ न कर पाऊंगा

वरना मुझे भी कहेगा

देवलोक ...

बुलडोजर भिजवाऊंगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy