इंतजार
इंतजार


सब कुछ हार बैठे तेरे प्यार में
वक्त भी थक गया तेरे इंतजार में
सांसें भी साथ छोड़ जायेगी
तुम को भी नींद कहाँ आयेगी
जिद्द की भी इन्तेहा होती है
ना के आगे भी हाँ होती है
छोड़ अपने झूठे अहंकार को
एक बार गले लग जाओ
बस एक बार तो सामने आ जाओ।।