STORYMIRROR

Priyanka Singh

Abstract

4  

Priyanka Singh

Abstract

जहरीली चाल

जहरीली चाल

1 min
735

वक्त से तेज पलपल रंग बदलते देखा

एक चेहरे पर लगा दूसरा चेहरा देखा

बेपनाह मोहब्बत है कहने वालो को

हमने गहरी जहरीली चाल चलते देखा


मोहब्बत के नाम लूट लेते सब कुछ

फिर उसे सरेआम बेआबरू करते देखा

ना सुननी पड़े कभी तो,उसी प्यार का

एसिड फेंक चेहरा जलाते देखा


जिस पर दिलो जान लुटाते थे कभी

उसी को बरवाद कर खुश होते देखा

बेपनाह मोहब्बत है कहने वालो को

हमने गहरी जहरीली चाल चलते देखा


दिल बैठा जा रहा उनका भरी महफिल

जहर पीकर भी जब हमे मुस्कुराता देखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract