STORYMIRROR

Priyanka Singh

Romance

3  

Priyanka Singh

Romance

इंतज़ार से प्यार

इंतज़ार से प्यार

1 min
246

एक एक पल बीतता है सौ साल समान

बढ़ रही दूरियाँ हमारी मोहब्बत के दरम्यान


वादा किया था तुमने लौट आओगे तुम

तुम्हारे हर वादे पर किया इस दिल ने एतबार


एक छोटा सा सवाल सालों से कर रहा है

उसके जवाब का इंतजार, तुम्हारा मुझसे रूठना


इसका सबब बता दो कब तक करे यूँ इंतज़ार

जवाब मिल जाता तो जीना होता आसान


क्यों कसमे वादे भूल तुम बन गये ऐसे अनजान

एक जवाब भी देना लगता नही जरूरी अब


और इन नजरों को है तुम्हारे लौटने का इंतजार

राह तकते तकते तुम्हारी अब तो


मेरे इंतजार को भी हो गया है इंतज़ार से प्यार।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance