STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Tragedy

4  

Chandramohan Kisku

Tragedy

हुल का आग जला

हुल का आग जला

1 min
348

जब छीन

उजाड़ रहे थे

लोगों का घर,आंगन

कपड़े-लत्ते

हरियाली जंगल

खेत-खलिहान

और मिट्टी के अंदर का पानी।


तब हूल का आग जला

काला धुँआ निकला

आसमान की ओर

जब छीन रहे थे

विकास के नाम पर

लोगों का हक़ और अधिकार।


जब कुचल रहे थे गाड़ी से

निर्धन-गरीब लोगों को

चौड़ी सड़क पर,

सब कुछ खोकर

भाग रहे थे लोग।


आँसू से छाती

भींगा रहे थे

तब हूल का आग जला

और काला धुँआ निकला

आसमान की ओर।


जब लोगों को

मार रहे थे

लाल खून गिरा रहे थे

धरती पर

जब लोगों को

जात के नाम पर

धर्म के नाम पर

बाँट रहे थे।


तब हूल का आग जला

और काला धुआँ निकला

आसमान की ओर।


हूल- क्रांति


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy