STORYMIRROR

हत्यारे

हत्यारे

1 min
385


हत्या ना अपने मन को

दबाकर ख्वाहिशों की करो

हत्या ना चाहते हुए भी

कोई काम करो

हत्या ना दिल के

कोई अरमान करो


हत्यारे होते है,

जो मजबूर करते हैं

दिल के अरमानों को,

जो रोज़ चूर करते हैं।


हत्या ना बड़ों का अनादर करो

हत्या ना मासूम से दिल का करो

हत्या ना कोई बुरा काम का लालच करो।


हत्यारे है जो गुमराह करते हैं

हत्यारे है घूसखोरी ओर पक्षपात करते हैं।

हत्या ना अपनो से दूर रहो

हत्या इस बढ़ते पाप का करो

हत्या इस बढ़ती महँगाई का करो।


हत्यारे है,नई टेक्नोलॉजी ,

जो रिश्तो से दूर करे

हत्यारे है बस

काम ही का बोझ करे।


जीवन में क्यों अब नही शांति

जीवन क्यों नही ठहरा हुआ है

भागमभाग सा हर चेहरा हुआ है

कई काम उलझनों में फंसा सा हुआ है।


इसे तो थी पहले ही शांति

मर्यादा ओर थी, हर जगह अपनी सी

सच में जीवन बहुत बदल गया है

सुकून ना जाने कहा खो गया है।


जैसे कोई हत्यारा पैदा हुआ है ?

जैसे कोई हत्यारा पैदा हुआ है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy