STORYMIRROR

KAVITA YADAV

Abstract

3  

KAVITA YADAV

Abstract

भगवान हैं कहाँ रे तू

भगवान हैं कहाँ रे तू

1 min
422


बहुत उदास सी जिंदगी ने, कोई राह दिखाई नहीं

कभी गम को कम करने की, कोई दवा बनाई नहीं


फ़िजूल में अपनी किस्मत पर रोते रहे हम।

कोई बात नहीं , कोई पहचान बनाई नहीं


पता है,तू इम्तिहान लेती है,जिंदगी!

पर क्या इसकी कोई ,रिजल्ट भी तो दिखाई नहीं


किया ना कभी किसी का बुरा .....

पर फिर भी आँखों के, इक समुन्दर में तू समाई कई।


माना कर्म और किस्मत से ,ना मिला ना मिलेंगा।

पर अगर जीवन है,तो अपनी तूने क्यों चलाई नहीं


हर उम्मीद उस रब पर ,अब हमनें है बनाई...

जा जिन्दगी, तेरी हर बात से ज्यादा ,अब तू पराई सही।


मुझे देने वाला जन्म ,वो ऊपर वाला भगवान है।

ओर हर वन्दे से ऊपर उसकी मेहरबानी की आस है।


ना कर उदास ना कोई दुख दे...

या मोला ओर भगवान अब तक तू कहाँ है।....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract