हथेली पर लिख दूँ, तेरा नाम
हथेली पर लिख दूँ, तेरा नाम


थोड़ी फुरसत मिले
खुद से,
तो हो जाऊं
तेरे इश्क़ में
बदनाम,
धड़कन रुके, जान जाये
हो कोई भी
अंजाम,
हथेली पर लिख दूँ, तेरा नाम !
मेरा मुस्तकबिल
तुम्ही से,
तुम्ही से चैन, सुकून
आराम,
हर दर्द कि
दवा तुम,
तुम ही
विश्राम,
हथेली पर लिख दूँ, तेरा नाम!