STORYMIRROR

दिनेश सिंहः

Romance Tragedy

4  

दिनेश सिंहः

Romance Tragedy

हर कोशिश

हर कोशिश

1 min
259

हाँ कुछ रुसवाइयां हुई है मुझसे

मग़र सजा इतनी भी ना दो हमें

खड़ा भी ना हो सकूँ इस जहाँ में

वो बात तो बता दो मुझे कम से कम ।।


कर लूँ मैं उपचार उस तन्हाइयों का

जिसने तुम्हें मुझसे से अलग रखा

मैं तुम्हें मनाने तेरे चौखट पे आ खड़ा

कि तुम मेरे भावों का यूँ मजाक उड़ा ।।


तुम जो मुरझाए फूल से दिख रहे हो

यूँ डाली से अलग ही रूठे से हो

जाने अनजाने में जो भूल हो गयी

तुम तो जिद्द पकड़ के तूल दे रही हो ।।


हाँ महफूज़ रखने तुझे हर कोशिश

तन्हाई में रही थोड़ी बहुत कशिश

अब तो मान भी जाओ मेरे हमदम

तुम्हें मनाने के जरा लगाते हैं दमखम ।।


    -


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance