STORYMIRROR

Sneha Srivastava

Abstract Tragedy Inspirational

4  

Sneha Srivastava

Abstract Tragedy Inspirational

हक़ का सवाल

हक़ का सवाल

2 mins
453

वो पुरुष जो हर बार सिर्फ औरत से ही सवाल पूछता है

आज मुझे उससे कुछ सवाल पूछना है, जो सिर्फ सवाल पूछता है

मेरे नाम की कोई सजावट तेरे तन पर नहीं

जो ना मेरे लिये कोई व्रत, ना उपवास करता है

आज मुझे उससे कुछ सवाल पूछना है, जो सिर्फ सवाल पूछता है।

नौकरी से आने के बाद जिसे एक रोटी बनाने की दरकार नहीं

वो मेरे नौकरी से आने के बाद, खाने में क्या है ये सवाल पूछता है

आज मुझे उससे कुछ सवाल पूछना है, जो सिर्फ सवाल पूछता है।

नौ महीने कोख में रखकर अपने , नाम जग ने जन्में को तेरा दिया

जिसने नैपकीन भी नहीं बदली कभी, वो बदली गयी नैपकीन का हाल पूछता है

आज मुझे उससे कुछ सवाल पूछना है, जो सिर्फ सवाल पूछता है

जिसके लिये घर छोड़ा, नौकरी छोड़ी, नींद सुकून और चैन भी छोड़ दिया,

वो पुरुष जो सिर्फ अपने ही आगे बढ़ने की बात सोंचता है

आज मुझे उससे कुछ सवाल पूछना है, जो सिर्फ सवाल पूछता है

सोच लिया है स्त्री ने भी नहीं छोड़ना है अब कुछ भी

दो कदम अब उसे पीछे हटाना होगा,

क़दमों को अपने, स्त्री के क़दमों से मिलाना होगा

सवाल पूछने वाले को भी अब कटघरे में आना होगा

आज मुझे भी उससे जवाब चाहिए, वो जो सिर्फ सवाल पूछता है।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Abstract