STORYMIRROR

Jayantee Khare

Drama

3  

Jayantee Khare

Drama

हक़ है मेरी तसवीर का

हक़ है मेरी तसवीर का

1 min
244


ये बटुआ तुम्हारा 

अनबूझे से कई राज रखता है

कुछ एटीएम की पर्चियां

कुछ टोल की रसीदें

कुछ होटलों के बिल भी


इसमें कुछ क्रेडिट कार्ड हैं

तो कुछ डैबिट कार्ड हैं

तुम्हारा ड्राइविंग लाइसेंस

और पहचान पत्र !


इनके अलावा कुछ रूपये हैं,

जिन पर तुम कहते हो

कि वो मेरा मेहनताना है,

कुछ सिक्के हैं जिन पर

बच्चों का खज़ाना है।


इनके अलावा एक हिस्सा है

जिसमें पारदर्शी प्लास्टिक लगी हुई है

वही हिस्सा मेरी दिलचस्पी का है।


जिस पर मालिकाना हक़ है

सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरी तस्वीर का,

सदा सदा के लिए !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama