STORYMIRROR

Phool Singh

Drama Classics Inspirational

4  

Phool Singh

Drama Classics Inspirational

बेटी पढ़ाओ संग संस्कार जगाओं

बेटी पढ़ाओ संग संस्कार जगाओं

1 min
321

रीत बदलने एक बात बदलने

चला नया एक पथ पकड़ने

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को तेज धार मैं देने 

भेज दिया मैं बीबी को पढ़ने।।


दिन-रात मैं मेहनत करता

लगा घर-बार पर ध्यान भी देने 

हर मुसीबत सदा खुद पर सहता

चिंता न देता बीबी को लेने।।


मेहनत करती लग्न से पढ़ती

लगी पीसीएस के वो फॉर्म भी भरने

सपने देखते हम मिलकर दोनों

लगे भविष्य बच्चो का हम सुधारने।।


वक्त की गोद में क्या छिपा था 

जो परिणाम परीक्षा आया अपने ही हक में

एसडीएम बनते ही क्यों फिर उसके 

सुर बी धीरे-धीरे लगे बदलने।।


कार्यालय में कुछ ज्यादा समय बिताती 

मामला कुछ न आया समझ में 

दूरियां बढ़ रही क्यूं धीरे-धीरे 

हमारे रिश्ते बिखर रहे हर एक पल में।।


बदकिस्मती से वो दिन भी आया 

पति का छोटा पद अब लगा उखरने

तलाक की भी अब आ गई नौबत

किस्मत गजब तरह से लगी बदलने।।


बहुत जरूरी बेटी पढ़ाना

पर संस्कार भी होंगे उनमे भरने

छोटा बड़ा कोई पद न होता 

जरूरी पति प्रेम होता खुशहाल जीवन में।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama