STORYMIRROR

રાવત રાજેશકુમાર બી. " રાજ "

Drama

4  

રાવત રાજેશકુમાર બી. " રાજ "

Drama

तेरी यादों की बारिश

तेरी यादों की बारिश

1 min
343

यादो में तेरी ,हम तो खोए थे ऐसे की,

हम अपने आपको ही भूल गए जी,

सजना संवरना आपका कुछ इस तरह की,

हम आज भी भुला नहीं पाते है, आपको,


यूँ ही बरस जाते है, बारिश की बूंदें,

सैलाब सा ही उठा इस समंदर से,

जाने क्यों याद आते है वो, हमको,

भूलके भी भुला नहीं पाते,उनकी यादों को,


हमें क्या पता था,की साझ टूटा था,

लहरें टकराती है,इन पत्थरों से,

फिर भी किनारा कहा मिलता है, उनको,

बहते गए आंखों के बादल, हमारे,

भिगोते गए हमे, लहरे बनकर वो,


गरज के बरसे वो कुछ ऐसे की,

हम रह गए तेरी यादों की बारिश बनकर।


Rate this content
Log in

More hindi poem from રાવત રાજેશકુમાર બી. " રાજ "

Similar hindi poem from Drama