STORYMIRROR

Ashwani Kumar Tiwari

Drama Romance Classics

4  

Ashwani Kumar Tiwari

Drama Romance Classics

प्यार ही प्यार !

प्यार ही प्यार !

1 min
323

प्यार वह अनमोल एहसास है,

जो जीवन को सजाता है नया।

ना जात, ना धर्म, ना भाषा को देखता है,

प्यार करने वालों को है यह यकीन हमेशा।


हृदय में जो उठती है प्यार की लहर,

उसे ना बांधें किसी की परवाह।

जब दिल मिलता है दिल से,

तो सब बाधाएं दूर हो जाती हैं जहां।


प्यार तो बस एक आवाज़ है,

जो सबको सुनाई देती है।

इसकी कोई भाषा नहीं होती,

यह सिर्फ बस दिल को समझाती है।


इस प्यार की कहानी में,

हर रंग और धुन होती है।

किसी की खुशियों में हर्षित होते हैं,

किसी की आंखों में आंसू होती है।


प्यार की इस चमक ने जगाया है सबको,

अब दिखाओ इसे ज़माने को।

क्योंकि प्यार को छूने का हक़ है सबको,

प्यार तो होता है सिर्फ अपने नाम को।


इसलिए चलो, जीवन में बांटो प्यार को,

नए अनुभवों की ओर चलें आप।

क्योंकि प्यार ही है जो हमें आज़ाद करता है,

"प्यार तो है हमेशा, अपनी भाषा में सीखता है"।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama