हमसे प्यार करो !
हमसे प्यार करो !
मेरे दर्द को बयां कर सको तो करो,
मेरी ख़ामोशी को सुन सको तो सुनो,
मेरे साथ चल सको तो चलो,
मैं दर्द के पहलुओं में भी जी लूंंगी,
तुम ही मेरे पीछे-पीछे फिरते हो,
हमने कब कहाँ की हमसे प्यार करो !
मैं तुम्हारी टाइप की नहीं हूँ,
औऱ तुम भी मेरे टाइप के नहीं,
पीछा करते हो तो करते रहो,
मेरा हाथ थामने का अवसर नहीं पाओगे,
जो तुम गैरों से कहते फिरते हो कि
हमने दिल तोड़ा हैं आपका,
पहले ये तो बताओ यार कि
दिल ही कब लगाया था हमने,
वैसे में नफ़रत कर सकते हो तो करो,
तुम ही मेरे पीछे-पीछे फिरते हो,
हमने कब कहा कि हमसे प्यार करो !

