Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Ram Binod Kumar 'Sanatan Bharat'

Abstract Others

4  

Ram Binod Kumar 'Sanatan Bharat'

Abstract Others

हमसे कहता है- कुत्ता

हमसे कहता है- कुत्ता

2 mins
233


कुत्ता कहता है- जानेंगे हम,

पहले कुत्ते के बारे में जानें।

इंसानी रक्त चार प्रकार,

कुत्ते के है तेरह प्रकार।

जापानी जब बाहर जाता,

अपने कुत्ते के साथ।

रखता है ,एक बैग विशेष,

उसमें जमा करता ,कुत्ते का मल।

' FIDO' अब्राहम लिंकन का कुत्ता,

जिसका किया गया था कत्ल ।

ग्रीक- बुलगारिया का युद्ध तो,

एक कुत्ते के लिए लड़ा गया।

जब ग्रीक का एक कुत्ता,

बुलगारिया बॉर्डर पार हुआ।

1 साल के कुत्ते की व्यस्कता,

15 साल के इंसान बराबर।

डेढ़ सौ शब्द तक सीख सकता है,

होती 2 साल के बच्चे जितनी समझ।

सोए में पैर हिलाए तो जाने,

यह देख रहा है सपना।

छोटा देखे 10 मिनट में एक,

बड़ा देखे सपना घंटे में एक।

35000 कंपन प्रति सेकंड सुन सकता ,

जबकि इंसान सुने 20000 प्रति सेकंड।

जर्मन शेफर्ड की सुंघने की होती,

कोशिकाएं 22 करोड़............!


दुनिया की पहली अंतरिक्ष यात्री,

थी लाइका नामक ही कुत्तिया।

सोवियत संघ ने 3 नवंबर 1957,

भेजा गया था अंतरिक्ष........!

गर्मी से वह मर गई थी.......!

सेकंड वर्ल्ड वार में हिटलर की,

नाजी सेना ने बोलने और पढ़ने की,

कुत्तों को प्रशिक्षित करने की ....!

असफल कोशिश की............!

औसत तापमान 100.2 से 100.8,

डिग्री फारेनहाइट होता है........!

कांधे शरीर के ढांचे से होता अलग ,

तेज भागने में मिलती मदद है......!

10 वर्षों से अधिक उम्र का,

आधे मरते हैं कैंसर से......!

शहरी गांव वालों से,

3 वर्ष अधिक जी लेते हैं।


MAGGIE नामक अस्ट्रेलिया का कुत्ता,

जीवित रहा 29 वर्ष 5 महीना।

1986 में जन्मा और...........!

14 अप्रैल 2016 को मरा.....!

बना दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता,

गाड़ियों के पीछे क्यों भागते वे ,

टायर पर टांग उठा गंध छोड़ने को।

दूसरे इलाके में अपनी यूरिन के गंध से,

चाहे जलाना वह दूसरे कुत्ते को।

अब हम जाने कुत्ता क्या कहता है ?

कहता है कुत्ता सुधर जा इंसान।

सोच कर देख, मेरे साथ यह सब,

और क्या-क्या होता है...........?

कुत्ते की मौत, बुरी मौत का,

प्रतीकात्मक तो है ही.......!

कुत्ते की जिंदगी और कुत्ता बनना,

यह दोनों बातें अच्छी कहां लगती ।

मैं हूं अभागा दिन - रात...........!

देखो बुरी ही मौत मरता हूं.......!

सोचो यह मेरी किस कर्मों की सजा है,

आप कर्म करो ऐसे, कष्ट ना हो मेरे जैसे।

खाना- पीना- रहना और मेरा जीवन,

आप तो सब दिन- रात दिखते हो।

हम में से भी हर किसी को न......!

मिलती है सेना की नौकरी........!

समय से खाना पीना...............!

और रिटायरमेंट ही लेना............!

उन्हें भी एक समय तो उफ्फ .....!

गोली ही मार दी जाती है.............!

अगर चाहता है तेरे बुरे दिन ना आए,

तो अच्छे कर्म कर, कभी भी नहीं,

मेरे जैसा कुत्ता बनने की सोचना।

इतनी सारी अनोखी शक्ति मेरी,

न फिर भी कभी मैं इतराऊँ,

दिखते हो नित्य ............!

मैं अपनी मौत मरता जाऊं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract